सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर की प्रसिद्ध फतहसागर झील और स्वरूपसागर के बीच बनी लिंक नहर में गुरुवार को सैकड़ों मछलियां मरी हुई देखी गईं। मछलियों के मरने की बात भी तब सामने आई जब वहां पर घूम रहे लोगों ने लिंक नहर में देखा।
फतहसागर झील किनारे बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन प्रशासन की इतनी लापरवाही है कि उनको सूचना मिलने के बाद ही वहां पर कोई नुमाइंदा तक नहीं पहंुचा। ऐसे में लिंक नहर में मछलियों के मरने से वहां पर घूमने वाले लोग चिंतित हैं। उन लोगों को कहना है कि अगर इन मछलियों को समय रहते वहां से नहीं हटाया गया तो सड़ांध फैल जाएगी, पानी भी दूषित होने की आशंका है। अब तक मछलियों के मरने के कारणों का पता नहीं चला है।