अजमेर। स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढाते अजमेर में अब एक और अध्याय जुडने जा रहा है। इसके लिए जयपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए अभिनव पहल कर रहा है।
पेट्रोल पंप संचालक स्वास्तिक मोटर्स के पार्टनर अंबानी फैमिली के राजेश अंबानी ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की ओर से पंप परिसर को न्यू लुक दिया जा रहा है।
इसके साथ ही इस पंप पर महिला ग्राहकों के लिए स्पेशल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें खास तौर से पेट्रोल भराने के लिए आरक्षित स्थान तय किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ वाहन चालक महिलाएं उठा सकेंगी।
महिलाओं के लिए आरक्षित पंप पर ग्राहकों को लेडीज स्टाफ ही अटेंड करेंगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग टॉयलेट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्ति मोटर्स की ओर से संचालित यह पेट्रोल पंप 1958 से लगातार ग्राहकों की सेवा में लगा हुआ है। बेहतर सेवा और ग्राहकों में बने विश्वास की बदौलत शहर में पंप की एक अलग ही पहचान कायम है।
पंप पर ये रहेगी अतिरिक्त सुविधा
स्वास्तिक मोटर्स पंप शहर में एकम़ात्र ऐसा पंप होगा जहां नाइट्रोजन एयर सुविधा भी ग्राहकों को मिल सकेगी।
ग्राहकों के लिए पंप परिसर में आरओ वाटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा के अलावा जरूरत पडने पर महिला ग्राहकों के लिए आपातकालीन परिस्थिति में पंप से अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा।
कैशलेश तथा आॅनलाइन पेमेंट को बढावा देने के लिए पेटोल पंप पर वाईफाई की सुविधा मिल सकेगी।
गूगल मेप के जरिए पहुंचे पेट्रोल पंप तक