अहमदाबाद। विजय रुपानी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को गांधीनगर में शपथ ली। उनके साथ ही नितिन पटेल ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रुपानी कैबिनेट में सबसे ज्यादा तरजीह पटेलों को दी जा रही है।
राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने सीएम विजय रूपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दलाई। विजय रूपानी गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री बने हैं।
विजय रूपानी ने पहले से तय समय के मुताबिक 12 बजकर 39 मिनट पर शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 24 मंत्री शामिल हैं। इन सभी मंत्रियों ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
रुपानी ने आनंदीबेन की सरकार में मंत्री रहे पाटीदार समुदाय के 4 मंत्रियों को ड्रॉप किया गया है। लेकिन इनकी जगह पाटीदार समुदाय के ही चार नए चेहरों को जगह मिली है। कुल मिलाकर रूपानी के मंत्रिमंडल में पाटीदार समुदाय के 8 मंत्री हैं।
भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा और बाबूभाई बोखिरिया जहां आनंदीबेन की सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे, वहीं सौराष्ट्र से आने वाले पाटीदार नेता जयेश रादड़िया को प्रोमोशन मिला है और राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
इसी तरह दिलीप ठाकोर, शंकर चौधरी, प्रदीपसिंह जाडेजा, जशाभाई वारड, परशोत्तम सोलंकी, छत्रसिंह मोरी, वचूभाई खावड़, जयद्रथसिंह परमार और जयंतीभाई कवाड़िया आनंदीबेन की सरकार में भी राज्यमंत्री रहे हैं। उन्हें भी रुपानी मंत्रीमंडल में जगह मिली है।
सीएम विजय रूपानी की कैबिनेट में कौन
विजय रूपानी – मुख्यमंत्री
नीतिन पटेल- उप मुख्यमंत्री
ये हैं कैबिनेट मंत्री
भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा
बाबूभाई बोखिरिया
जयेश रादड़िया
गणपत वसावा
आत्माराम परमार
ये भी बनाए गए मंत्री
दिलीप ठाकोर
शंकर चौधरी
प्रदीपसिंह जाडेजा
जशाभाई बारड
वल्लभ काकड़िया
राजेंद्र त्रिवेदी
रोहित पटेल
वी वी वघासिया
निर्मला बाधवानी
छत्रसिंह मोरी
पुरुषोत्तम सोलंकी
वचूभाई खावड
केशाजी चौहाण
जयंतीभाई कवाड़िया
चीमन सापरिया
जयद्रथसिंह परमार