अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं लायन्स क्लब आस्था के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को वस्त्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।
संस्था महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर 4 आंगनबाडी केन्द्रों पर 80 स्वेटर व 80 स्कूल ड्रेस के अलावा केन्द्रों के लिए खेलकूद सामग्री, टॉफीया, बिस्कुट प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 50 अशक्तजनों को कंबल एवं राजकीय विद्यालय तबीजी में 8 स्वेटर और वितरित किए गए।
समारोह कों संबोधित करते हुए संरक्षक कालीचरण दास खण्डेलवाल ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा ही पहला धर्म है और अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन एवं लायन्स क्लब आस्था सदैव इसमें तत्पर रहेगा। संस्था अध्यक्ष रमेश तापडिया ने कहा कि इसी तरह के सेवा के शिाविर ग्रामीण अंचल में जा कर समय-समय पर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में विषेश सहयोग संयोजक अतुल पाटनी का रहा।
इसी तरह 3 दिसम्बर को सावित्री स्कूल प्रांगण में दौलतराम शिवचरणदास खण्डेलवाल चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एकल विद्यालय के ग्रामीण अचंल में पढ़ रहे 150 विद्यार्थी एवं 30 आचार्यों को भी स्वेटर एवं निशक्तजनों को कंबल वितरित किए जाएंगे। जिले की हर बस्ती में मेडीकल कैम्प युवाओं एवं व्यापारियों के लिए उद्यमिता विकास शिविर एवं सेमीनार एवं विद्यार्थियों के लिए कैरीयर काउन्सलिंग कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं।
समारेाह में कालीचरणदास खण्डेलवाल, रमाकान्त बाल्दी, रमेश तापडिया, अतुल मालू, हरीश गर्ग, घनश्याम सोमानी, हंसराज अग्रवाल, प्रवक्ता अशोक राठी, अतुल कुमार विजयवर्गीय, विष्णुप्रकाश पारीक, संदीप गोयल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।