सिरोही। आदर्श चेरिटेबल इंस्टीट्यूट सिरेाही के सहयोग से सर्दी के मद्देनजर कमजोर आर्थिक स्थिति वाले स्कूली बच्चो को विद्यालयों में स्वेटर वितरित किये गये।
समुह के हेमन्त पुरोहित के अनुसार बढती ठंड को देखते हुए छोटे स्कूली बच्चो को स्वेटर वितरण का शुभारम्भ हाऊसिंग बोर्ड प्राथमिक विद्यालय से किया गया। जहां सभापति ताराराम माली, वार्ड पार्षद श्रीमती प्रकाश कुंवर के सानिध्य में ग्रुप सदस्य डाॅ. संजीव जैन, एडवोकेट भंवरसिंह, सचिव लोकेश खण्डेलवाल, प्रकाश प्रजापति, जर्नलिस्ट आफताब इरफान, गणपतसिंह, विरेन्द्रसिंह चैहान, रजनीकांत सोलंकी, प्रकाश बी. माली, युवराज सिंह, कल्पेश जैन आदि की उपस्थिति में करीब 90 से अधिक बच्चो को स्वेटर वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापिका कुसुम कुवर ने आभार प्रकट किया। इसी प्रकार सारणेश्वर स्थित विद्यालय, मोहम्मत नगर, वेरापुरा, सानवाडा आदि कई विद्यालयो मे भी स्वेटर वितरित किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि हम सब एक हैं समुह के संरक्षक मुकेश मेादी एवम् अध्यक्ष एडवोकेट मानसिंह देवडा की देखरेख में ग्रुप द्वारा रक्त जांच केम्प, राजकीय चिकित्सालय के महिला प्रसुति वार्ड की देखरेख कार्य, स्वच्छता कार्यक्रम, जरूरतमंद गम्भीर रोगियों व दुर्घटना में रक्त उपलब्ध कराने आदि के विविध सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है।