Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sweets and crackers available on diwali festival offer at apna bazar ajmer
Home Rajasthan Ajmer अपना बाजार में दीपोत्सव : उचित दाम पर मिल रहीं मिठाईयां और पटाखे

अपना बाजार में दीपोत्सव : उचित दाम पर मिल रहीं मिठाईयां और पटाखे

0
अपना बाजार में दीपोत्सव : उचित दाम पर मिल रहीं मिठाईयां और पटाखे
sweets and crackers available on diwali festival offer at apna bazar ajmer
sweets and crackers available on diwali festival offer at apna bazar ajmer
sweets and crackers available on diwali festival offer at apna bazar ajmer

अजमेर। दीपावली पर्व के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड अजमेर ग्राहकों के लिए दीपोत्सव की सौगात देने में जुटा है। इसके लिए 25 अक्टूबर से ही अपना बाजार के पडाव स्थित बिक्री केन्द्र में त्योहारी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह दीपोत्सव 30 अक्टूबर तक चलेगा।

baza

अपना बाजार में दीपोत्सव के तहत शुद्ध देसी घी से बनी जयपुर के प्रसिद्ध अग्रवाल स्वीट्स एंड नमकीन की मिठाईयों की कई वैराइटी मुहैया कराई जा रही है। स्वादिष्ट व जायकेदार नमकीन के अलावा ड्राइ फ्रूट्स भी रियायती दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।

खास बात यह है कि भंडार ने इस बार दीपोत्सव के अन्तर्गत बिकने वाले विदेशी चाइनीज पटाखों को प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन देश में निर्मित पटाखों की बिक्री की जा रही है।

baza3

महाप्रबंधक मालसिंह शेखावत ने बताया कि दीपोत्सव के तहत अपना बाजार में मुख्य आकर्षण एमएमटीसी के 99.9 प्रतिशत शुद्धता के एक व दो ग्राम के गोल्ड के सिक्के तथा 10 व 20 ग्राम सिल्वर के सिक्के, कॉक व स्टेण्डर्ड ब्रांड के पटाखे बाजार से 50 से 70 प्रतिशत कम दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दीवाली पर सर्वाधिक खपत मिठाई की होती है, इसके मद्देनजर बेहतर क्वालिटी की मिठाई उपलब्ध कराई जा रही है। अपना बाजार के काउंटर पर काजू कतली 640 रुपए प्रतिकिलो व सोहन पपड़ी 280 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रही है। ये सभी प्रकार की मिठाईयां आधा किलो और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं।

baza2

ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलती है सामग्री

अजमेर शहर में बीते कई दशक से उपभोक्तों के बीच साख बनाए रखने वाले अपना बाजार में उचित मूल्य पर हर सामग्री का मिलना ही इसकी विश्सनीयता बनाए हुए है। यहां जनरल व्यवसाय में किराना, पैकफुड, कन्फेक्शनरी, कास्मेटिक, स्टेशनरी, प्लास्टिक व अन्य घरेलू सामान व अन्य सामग्री सहज उपलब्ध है।

अपना बाज़ार डिपार्टमेंटल स्टोर वातानूकुलित व कम्प्यूटरार्इज होने के साथ साथ अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बिक्री केन्द्र में बास्केट व ट्राली सिस्टम भी उपलब्ध कराता है। अपना बाज़ार के सदस्यों को नगद खरीद पर निर्धारित छूट भी प्रदान करता है।

apna bazar parao.jpg

महिला अपना बाज़ार आकर्षण का केन्द्र

अजमेर महिला अपना बाज़ार महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर महिलाओं के उपभोग का सभी सामान कास्मेटिक, प्लास्टिक व होम अप्लायंस, बेडशीट, टावल जैसी जरूरत के सामन के अनावा किचन व पाक कला सं संबंधित तु पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।