अजमेर। दीपावली पर्व के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड अजमेर ग्राहकों के लिए दीपोत्सव की सौगात देने में जुटा है। इसके लिए 25 अक्टूबर से ही अपना बाजार के पडाव स्थित बिक्री केन्द्र में त्योहारी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। यह दीपोत्सव 30 अक्टूबर तक चलेगा।
अपना बाजार में दीपोत्सव के तहत शुद्ध देसी घी से बनी जयपुर के प्रसिद्ध अग्रवाल स्वीट्स एंड नमकीन की मिठाईयों की कई वैराइटी मुहैया कराई जा रही है। स्वादिष्ट व जायकेदार नमकीन के अलावा ड्राइ फ्रूट्स भी रियायती दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।
खास बात यह है कि भंडार ने इस बार दीपोत्सव के अन्तर्गत बिकने वाले विदेशी चाइनीज पटाखों को प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन देश में निर्मित पटाखों की बिक्री की जा रही है।
महाप्रबंधक मालसिंह शेखावत ने बताया कि दीपोत्सव के तहत अपना बाजार में मुख्य आकर्षण एमएमटीसी के 99.9 प्रतिशत शुद्धता के एक व दो ग्राम के गोल्ड के सिक्के तथा 10 व 20 ग्राम सिल्वर के सिक्के, कॉक व स्टेण्डर्ड ब्रांड के पटाखे बाजार से 50 से 70 प्रतिशत कम दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दीवाली पर सर्वाधिक खपत मिठाई की होती है, इसके मद्देनजर बेहतर क्वालिटी की मिठाई उपलब्ध कराई जा रही है। अपना बाजार के काउंटर पर काजू कतली 640 रुपए प्रतिकिलो व सोहन पपड़ी 280 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रही है। ये सभी प्रकार की मिठाईयां आधा किलो और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं।
ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलती है सामग्री
अजमेर शहर में बीते कई दशक से उपभोक्तों के बीच साख बनाए रखने वाले अपना बाजार में उचित मूल्य पर हर सामग्री का मिलना ही इसकी विश्सनीयता बनाए हुए है। यहां जनरल व्यवसाय में किराना, पैकफुड, कन्फेक्शनरी, कास्मेटिक, स्टेशनरी, प्लास्टिक व अन्य घरेलू सामान व अन्य सामग्री सहज उपलब्ध है।
अपना बाज़ार डिपार्टमेंटल स्टोर वातानूकुलित व कम्प्यूटरार्इज होने के साथ साथ अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बिक्री केन्द्र में बास्केट व ट्राली सिस्टम भी उपलब्ध कराता है। अपना बाज़ार के सदस्यों को नगद खरीद पर निर्धारित छूट भी प्रदान करता है।
महिला अपना बाज़ार आकर्षण का केन्द्र
अजमेर महिला अपना बाज़ार महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर महिलाओं के उपभोग का सभी सामान कास्मेटिक, प्लास्टिक व होम अप्लायंस, बेडशीट, टावल जैसी जरूरत के सामन के अनावा किचन व पाक कला सं संबंधित तु पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।