

बुडापेस्ट। रूस के एंटोन चुपकोव ने फिना विश्व चैम्पियनशिप की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में अपने ही रिकार्ड को तोड़कर स्वर्णपदक हासिल किया।
चुपकोव ने शुक्रवार को पहले 150 मीटर में जापानी तैराकों को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल की और फिर 2:06.96 सेकेंड में दूरी तय करते हुए जीत हासिल की।
रियो ओलम्पिक-2016 में तीसरे स्थान पर आने वाले चुपकोव ने सेमीफाइनल में 2:07.14 सेकेंड के अपने ही रिकार्ड को धवस्त किया।
जापान के याशुहिरो कोसेकी और इप्पेई वातानाबे को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ। कोसेकी ने 2:07.29 सेकेंड का समय निकाला वहीं उनके हमवतन वातानाबे ने 2:07.47 सेकेंड का समय निकाला।