जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू एक बार फिर जान लेवा साबित होता दिख रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले सात दिन में पांच लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है।
इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग ने सभी अस्पतालों में मेडिकल टीमों को अलर्ट जारी किया है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल अफसरों को आईसीयू और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए ट्रेनिंग दी गई है।
पिछले तीन दिन में ही तापमान में 10-12 डिग्री गिरावट आने से कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
स्वाइन फ्लू के संबंध में पैरामेडिकल स्टाफ को तीन दिन और मेडिकल अफसरों को पांच दिन की ट्रेनिंग दी गई है।
तेज सर्दी के कारण एलर्जिक अस्थमा के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आमजन को भी सुझाव दिया गया है कि बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।