परिजन ले गए अहमदाबाद के निजी चिकित्सालय
सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर जिले की मावली तहसील के फतहनगर कस्बे में एक सात वर्षीय बालक स्वाइन फ्लू पाॅजिटिव मिला। उपचार के अभाव में उसके परिजन उसे गुरुवार को अहमदाबाद ले गए।
फतहनगर निवासी आशीष चित्तौड़ा के पुत्र मावन चित्तौड़ा को बुधवार को सामान्य बुखार के चलते सनवाड़ सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया। वहां पर जांच के दौरान पता चला कि मानव स्वाइन फ्लू पाॅजिटिव है। इसके बाद चिकित्सालय में हड़कम्प मच गया और चिकित्सकों ने उसे तत्काल उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर कर दिया। फतहनगर-सनवाड़ चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू के लिए किसी प्रकार का आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था नहीं है।
चिकित्सालय से जिला चिकित्सा अधिकारी को भी फोन किए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव भी नहीं किया। इसके बाद मावन के परिजन उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय ले जाने के स्थान पर अहमदाबाद के किसी निजी चिकित्सालय में ले गए।