नई दिल्ली। पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी स्वाइप ने मंगलवार को ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म शॉपक्लूज पर अपना नया स्मार्टफोन ‘स्वाइप 2.0’ लांच किया, जिसकी कीमत कंपनी ने 4,499 रुपए रखी है।
कंपनी की 5वीं वर्षगांठ पर हाल ही में संपन्न हुई सभा में संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीपाल गांधी ने कहा कि ‘स्वाइप 2.0’ कंपनी के विजन 2022 के अनुरूप है, जहां स्वाइप एक मोबाइल गैजेट कंपनी से 21वीं सदी की पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का मुकाम हासिल कर लेगी।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान बना लिया गया है और इस सप्ताह से स्वाइप की ओर से नई श्रेणियों और उत्पादों की पेशकश शुरू हो जाएगी। ‘स्वाइप 2.0’ की शुरुआत स्वाइप एलीट वीआर के लांच के साथ हुई। यह खासतौर से सिर्फ शॉपक्लूज पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि स्वाइप एलीट वीआर की पेशकश व्यापक अनुसंधान के बाद की गई है। इसमें इस बात का खयाल रखा गया है कि ग्राहकों को क्या चाहिए और एक विशिष्ट कीमत में कौन सी प्रौद्योगिकी दी जा सकती है, जिससे लोगों को अनूठा अनुभव मिल पाए।