मुंबई। स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में प्रेम कहानियों वाली अपनी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग करने वाले दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के सम्मान में वहां की सरकार ने इंटरलेकन नगर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की है।
चोपड़ा के फिल्म बैनर यशराज फिल्स ने एक बयान में कहा कि बुधवार को दिवंगत फिल्मकार की पत्नी पामेला और बहू रानी मुखर्जी ने उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का वजन करीब 250 किलोग्राम है।
चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में जिस तरह स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को दिखाया था, उसनेे देश में दक्षिण एशिया के पर्र्यटकों की संया बढ़ाने में मदद की। प्रतिमा इंटरलेकन नगर के मध्य में स्थित कुरसाल इलाके में कांग्रेस सेंटर के पास स्थापित की गई है। कांग्रेस सेंटर पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थल है।
स्विट्जरलैंड के मंत्री और वरिष्ठ नौकरशाह अनावरण समारोह में मौजूद थे जिसका आयोजन इंटरलेकन टूरिज्म और जुंगफ्रो रेलवे ने किया था। इससे पहले इंटरलेकन प्रशासन ने 2011 में चोपड़ा को ‘एंबेसडर ऑफ इंटरलेकन’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया था और जुंगफ्रो रेलवे ने उनके नाम पर एक ट्रेन का नाम रखा था। इंटरलेकन में स्थित पांच सितारा होटल विक्टोरिया जुंगफ्रो ग्रैंड होटल एंड स्पा में यश चोपड़ा के नाम का एक सुईट भी है।