अजमेर। संभागीय आयुक्त अजमेर हनुमान सहाय मीणा ने जेएलएन मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को सीख दी कि वे जीवन में अच्छे डाक्टर बनें और विनम्रता का आभूषण धारण करें। उन्होंने कहा कि डाक्टरी का पेशा सेवा का पेशा है इसमें विनम्रता बेहद जरूरी है।
मीणा गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह ‘सिनैप्स-2016’ के औपचारिक शुभारंभ सत्र में मुख्ख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका भरपूर प्रयास रहेगा कि वे जेएलएन कॉलेज और हॉस्पिटल के विकास में यथा संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि जेएलएन हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन लगाने की पूरी कोशिश है। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के सी अग्रवाल ने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज में सीटे बढ़ जाने से अब करीब ढाई सौ डाक्टर बन के महाविद्यालय से निकला करेंगे।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नए छात्रावास का कार्य तेजी से चल रहा है। करीब डेढ़ सौ बैड वाले इस छात्रावास का कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। इस दौरान उन्होंने जेएलएन चिकित्सालय की मौजूदा दशा और दिशा का भी जिक्र किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्ख्य संयोजक एवं मीडिया प्रवक्ता डॉ. चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह के शुभारंभ पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर उपस्थित थे। इससे पूर्व सुबह 7 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों की क्रासकंट्री रेस आयोजित हुई।
महाविद्यालय के करीब एक सौ छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। क्रासकंट्री को प्राचार्य डॉ. के सी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डॉ. पुष्पा चौधरी व डॉ. राजमल गुर्जर क्रासकंट्री रेस के विजेता रहे। रेस जेएलएन महाविद्यालय से शुरू होकर अलवरगेट चौराहे से महावीर सर्किल होते हुए पुन: महाविद्यालय पहुंच कर समाप्त हुई।
मीडिया प्रवक्ता डॉ. मित्तल ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ. आर के माथुर, डॉ. महिला श्रीवास्तव, सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ. परिहार ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने सुनाए। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य पेश किए। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्ख्य अतिथि का स्वागत अभिनन्दन किया गया एवं उन्होंने दीप प्रज्वलित किया।
अंत में छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. भानू प्रकाश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नेहा गुप्ता और डॉ. चेतना शर्मा के निर्देशन में हुआ। संचालन डॉ. नवाल मिर्जा, डॉ. पियूषिका चंडावत, डॉ. क्षितिज व डॉ. श्रवण विश्नोई ने किया।
दिन में फन क्रिकेट और बॉलीबाल के मैच हुए। सबसे ज्यादा रोमाचंक इवेंट आर्म रेसलिंग का रहा। डॉ मित्तल ने बताया कि क्रिकेट मैच में बैच 14 एक फाइनल में विजेता रहा। यह मैच कैप्टन विकास विजरानिया और उपकप्तान नितेश भास्कर के नेतृत्व में खेला गया था। कबड्डी में छात्र वर्ग में बैच 12 विजेता रहा। कप्तान अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में मैच हुआ। छात्रा वर्ग में बैच 13 विजेता रहा। सतोलिया में भी बैच 13 विजेता रहा।
गौरतलब है कि सप्ताह के दौरान विविध कला, संस्कृति, साहित्य, नाट्य, नृत्य, गायन, वादन प्रतिस्पर्धाएं 23 से 26 अप्रेल तक होंगी। पहले चरण की प्रतिस्पर्धाओं का पारितोषिक वितरण 22 अप्रेल को शाम छह बजे होगा।