दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि सीरियाई पुलिस राजधानी में घुसने की कोशिश कर रहे तीन आत्मघाती कार हमलावरों का पीछा कर रही थी।
पुलिस ने दो कारों को रोक लिया और दोनों कारों में लगे बमों को निष्क्रिय कर दिया, लेकिन तीसरी कार तहरीर चौक पहुंच गई और उसने विस्फोट कर दिया।
पुलिस ने कहा कि कार में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
सरकारी टीवी ने कहा कि हमलावर रमजान की छुट्टी के बाद पहले कार्य दिवस पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करना चाहते थे। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।