बेरूत। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की आर्मी ने विद्रोहियों को निशाना बनाकर दोउमा शहर पर कई हवाई हमले किए जिसमें 110 लोगों की मौत हो गई है लेकिन मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक हैं।
ब्रिटेन में मौजूद सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, राजधानी दमिश्क से बीस किलोमीटर दूर स्थित दोउमा शहर पर दस हवाई हमले किए गए जिसमें तीन सौ से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में भी ज्यादातर आम लोग हैं।
ऑब्जर्वेट्री की डायरेक्टर रमी अब्देल रहमान ने बताया कि बाजार में पहले हमले के बाद घायलों की मदद के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उसी बाजार पर लगातार छह हवाई हमले किए गए। इसके साथ ही शहर के दूसरे इलाकों पर भी चार हमले हुए। इस हमले में मारे गए लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई दौरान घायल लोगों की हालत काफी गंभीर है।
जानकारी हो कि एक सप्ताह के अंदर इस बाजार पर दूसरी बार हवाई हमला किया गया है। इससे पहले बुधवार को हुए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। 2 लाख मौतें, 76 लाख लोगों ने छोड़ा घर
सीरिया में 2011 से चल रही लड़ाई के बाद दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है। सीरिया में इस तरह के हमले ने काफी जोर पकड़ा हुआ जिसे देखते हुए 76 लाख लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है।