बेरुत। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम अरिहा शहर के एक व्यस्त बाजार में सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
सीरिया में हिंसा पर नजर रखने वाले आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट््स संगठन के अनुसार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के अरिहा शहर में हुए इस हादसे में मारे गए अधिकतर लोग नागरिक हैं।
उन्होंने बताया कि कई लोग घायल भी हुए है। सीरियाई सेना ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सैन्य विमान ने बम भी गिराए।
एक स्थानीय निवासी गजल अब्दुल्ला ने कहा कि विमान ने दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले मुख्य बाजार क्षेत्र में एक बम भी गिराया। इदलिब प्रांत में सरकारी सेना और आतंकवादी संगठन जैश अल फतह के बीच लड़ाई और तेज हो गई है।