दमिश्क। सीरिया के प्राचीन पल्माइरा पर फिर से कब्जा करने और बचे खुचे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खदेड़ने के लिए सरकारी सेना शहर में प्रवेश चुकी है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
सरकारी मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार सरकारी सेना अभी शहर में कुछ ही किलोमीटर तक पहुंची है।
उल्लेखनीय है कि गत साल दिसंबर महीने में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने यूनेस्को की सूची में शामिल इस पुरातत्विक शहर पर कब्जा कर लिया था और शहर के कुछ ऐतिहासिक स्थलों को धमाकों से नष्ट कर दिया था, जबकि साल भर पहले रूसी वायु सेना की मदद से सरकारी सेना ने शहर से जिहादियों को खदेड़ दिया था।
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियाई ऑवजर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी शहर छोड़ चुके हैं, लेकिन कुछ आत्मघाती हमलावर अब भी वहां हो सकते हैं।
उधर, यूनेस्को का कहना है कि पल्माइरा में प्राचीन भग्नावशेष सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं जिसे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है।