![इंतज़ार ख़तम बन गयी हैं पानी से चलने वाली बाइक, 1 लीटर पानी में देती हैं 500 कि.मी का माइलेज इंतज़ार ख़तम बन गयी हैं पानी से चलने वाली बाइक, 1 लीटर पानी में देती हैं 500 कि.मी का माइलेज](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/moto-power-h2o.jpg)
नई दिल्ली: दुनिया भर में बढ़ती फ्यूल प्रॉब्लम को देखकर ब्राज़ील के एक पब्लिक ऑफिसर रिकार्डो एजेवेडो ने ऐसी बाइक बनायीं हैं जो की ना तो पैट्रॉल से चलेगी और ना हो डीजल से। चलेगी तो सिर्फ पानी से। और माइलेज भी देगी पुरे 500 किमी का। बाइक का डिजाइन सिर्फ पानी और एक कार बैटरी से बना हुआ हैं। बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस होती हैं। और पानी से हाइड्रोजन के मोलिक्यूल को अलग कर देती हैं। एक पाइप के जरिये ये हाइड्रोजेन इंजन तक पहोचती हैं। और इसे चलने लायक पावर देती हैं। इस बाइक का नाम हैं T Power H20, देखें इस बाइक की फोटो-
![water bike sabguru.com](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/2AB790A700000578-0-image-a-29_1437494423063-600x337.jpg)
यह भी पढ़ें:
⇒ दुनियां की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हुई लांच, कीमत भी बेहद कम!
⇒ 160 km/h की स्पीड से भागेगी TVS की ये सस्ती स्पोर्ट बाइक!
⇒ पेट्रोल भराने का झंझट ख़तम, ये कार चलती हैं बिना पेट्रोल के!