नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में छह विकेट से हराने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला जीतने पर विश्व की नंबर एक टीम बनने का सुनहरा मौका मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को जारी अपनी विज्ञप्ति में बताया कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया से भले ही एकदिवसीय श्रृंखला गंवा दी हो लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया से 26 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीत लेता है तो वह आईसीसी टी—20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
भारत के वर्तमान में 110 अंक है और श्रृंखला जीतने के बाद उसके 120 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के ऐसी स्थिति में 118 के बजाय 110 अंक रह जाएंगे और वह आठवें स्थान पर खिसक जाएगा। यदि भारत 2-1 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर जा गिरेगा और भारत सातवें स्थान पर रहेगा।
भारत अभी आठवें और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष पर पहुंचने के लिए भारत से केवल श्रृंखला को किसी भी अंतर से जीतने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे भारत को विश्व कप की टीम बनाने का अच्छा मंच मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बाद और विश्व कप से पहले भारत अपने घर में एक और टी-20 श्रृंखला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा जिससे वह अपनी विश्व कप की तैयारियां पूरी करेगा।