नई दिल्ली। नेत्रहीन टी-20 विश्व कप के अपने सातवें लीग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 128 रन से हरा दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील के नाबाद 163 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.3 ओवरों में 144 रनों पर सिमट गई।
273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही औऱ 22 रन पर टीम के 3 विकेट गिर गये। इसके बाद मैथ्यू जेम्स और डेनियल जेम्स ने संभलकर खेलना शुरू किया। लेकिन 80 के कुल स्कोर पर मैथ्यू जेम्स 27 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इन दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद माइकल कान्स्टेटाइन बिना खाता खोले प्रेमकुमार की गेंद पर सुनील को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी रन आउट हुए।
भारत की तरफ से कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 2 व इकबाल जाफर और प्रेम कुमार ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने सुनील के नाबाद 163, मोहम्मद फरहान के 53 (रिटायर्डहर्ट) और इकबाल जफर के नाबाद 30 रनों की बदौलत बिना किसी नुकसान के 272 रन बनाए। मोहम्मद फरहान 199 के कुल स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए।