Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डेयरडेविल्स के निदेशक टीए शेखर का इस्तीफा – Sabguru News
Home Sports Cricket डेयरडेविल्स के निदेशक टीए शेखर का इस्तीफा

डेयरडेविल्स के निदेशक टीए शेखर का इस्तीफा

0
डेयरडेविल्स के निदेशक टीए शेखर का इस्तीफा
TA Sekhar resigns as delhi Daredevils director post
TA Sekhar resigns as delhi Daredevils director post
TA Sekhar resigns as delhi Daredevils director post

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के निदेशक टीए शेखर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह तेज गेंदबाज व्यक्तिगत कारणों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे। शेखर डेयरडेविल्स से उसके उदय के साथ से जुड़े रहे हैं।

दुआ ने कहा कि हम शेखर के फैसले का सम्मान करते हैं। हम इस बात से काफी निराश हैं कि वह आगे हमारे साथ नहीं होंगे, लेकिन एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हम उनकी स्थिति को समझते हैं। शेखर फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा थे और उनके जाने से एक जगह खाली हुई है।

शेखर ने कहा कि वह जीएमआर ग्रुप से मिले समर्थन के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना मेरे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन यह सिर्फ व्यक्तिगत कारणों से था। मैं फ्रेंचाइजी से मिले समर्थन से काफी खुश हूं। 2008 से इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।