मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्मों की पाइरेसी चोरी के समान है। तापसी पन्नू का कहना है कि लोगों को फिल्म निर्माण में लगने वाली मेहनत और तकलीफ की कद्र करनी चाहिए। उनका कहना है कि फिल्म की पाइरेसी किसी की संपत्ति की अवैध चोरी के समान है।
तापसी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तड़का’ के सेट पर दो जूनियर आर्टिस्ट को ‘सुल्तानÓ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्तीÓ की पाइरेटिड फिल्म देखते पाया। तापसी ने बाद में उन्हें समझाया कि फिल्म को रिलीज करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने दोनों से पाइरेटिड फिल्में न देखने का आग्रह भी किया।
उन्होंने कहा यह देखकर बेहद दुख हुआ कि कुछ लोग फिल्म निर्माण में लगने वाली मेहनत और तकलीफ की कीमत नहीं समझते। काश मैं उन्हें फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से और फिल्म रिलीज करने में होने वाली तकलीफों से अवगत करा पाती, ताकि वे जान पाते कि वे कितना बड़ा अपराध कर रहे हैं। यह किसी की संपत्ति की अवैध चोरी के समान है। मैं उम्मीद करती हूं कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।