Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संदीप सिंह के साथ तापसी पन्नू, अंगद बेदी ने भोजन का लुत्फ लिया – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood संदीप सिंह के साथ तापसी पन्नू, अंगद बेदी ने भोजन का लुत्फ लिया

संदीप सिंह के साथ तापसी पन्नू, अंगद बेदी ने भोजन का लुत्फ लिया

0
संदीप सिंह के साथ तापसी पन्नू, अंगद बेदी ने भोजन का लुत्फ लिया
Taapsee Pannu, Angad Bedi enjoy lunch with Sandeep Singh
Taapsee Pannu, Angad Bedi enjoy lunch with Sandeep Singh
Taapsee Pannu, Angad Bedi enjoy lunch with Sandeep Singh

शाहबाद। पंजाब के शाहबाद में भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता अंगद बेदी ने उनके (संदीप के) साथ भोजन करने का लुत्फ उठाया।

अंगद और तापसी समय निकालकर संदीप के घर गए जहां उनके भाई, पत्नी, माता-पिता और बच्चों सहित पूरे परिवार ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। फिल्म के बारे में बात करने के अलावा उन लोगों ने पेशेवर और निजी अनुभवों को भी साझा किया।

दोनों कलाकार संदीप के परिवार से मिले प्यार से बेहद खुश हुए। तापसी ने अपने बयान में कहा कि लंबे अर्से से संदीप के घर जाने की इच्छा थी। सौभाग्य से, हम उसी इलाके में शूटिंग कर रहे थे, जहां वह रहते हैं तो हमने व्यक्तिगत रूप से जाकर उनके पूरे परिवार से मिलने का फैसला किया। हालांकि, सेट पर हम उन लोगों से मिल चुके थे, लेकिन लंच पर उन लोगों से मिलना अच्छा अनुभव रहा।

तापसी ने कहा कि परिवार के लोग बहुत प्यारे और गर्मजोशी से भरपूर है। उन लोगों ने हमारे लिए बहुत स्वादिष्ट पराठे बनाएं। फिल्म का निर्देशन शाद अली कर रहे हैं।