![इरोम शर्मिला की बायोपिक के लिए तापसी पन्नू से संपर्क इरोम शर्मिला की बायोपिक के लिए तापसी पन्नू से संपर्क](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/tapasi-pannu.jpg)
![Taapsee Pannu approached for biopic on Irom Sharmila](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/09/tapasi-pannu.jpg)
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने खुलासा किया है कि नागरिक अधिकारों की लड़ाई लडऩे वाली मणिपुर की राजनीतिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के जीवन पर आधारित एक फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया गया है।
मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि उन्हें इस फिल्म के लिए साइन किया गया है, लेकिन ‘बेबी’ स्टार का कहना है कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है।
उन्होंने कहा कि मुझसे पूछा गया है, लेकिन हम समय तय कर रहे हैं। एक बार ‘पिंक’ रिलीज होने पर मैं इसकी स्क्रिप्ट सुनूंगी और इसे देखूंगी।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ इरोम शर्मिला ने पिछले महीने अपनी 16 साल की भूख हड़ताल तोड़ी और घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं ताकि वह विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून अफस्पा को हटा सकें।