Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तापसी पन्नू ने बिकनी पर कमेंट करने वालों को दिया ये जवाब – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood तापसी पन्नू ने बिकनी पर कमेंट करने वालों को दिया ये जवाब

तापसी पन्नू ने बिकनी पर कमेंट करने वालों को दिया ये जवाब

0
तापसी पन्नू ने बिकनी पर कमेंट करने वालों को दिया ये जवाब
taapsee pannu calls out haters for their terrible comments after she post bikini photos
taapsee pannu calls out haters for their terrible comments after she post bikini photos
taapsee pannu calls out haters for their terrible comments after she post bikini photos

मुंबई। पर्दे पर दमदार भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वां 2’ में बिकनी पहनने पर की जा रही आलोचना का करारा जवाब दिया।

तापसी ने ट्विटर पर नए गीत ‘आ तो सही’ के प्रचार के लिए ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा कीं।इसके बाद एक उपयोगकर्ता ने लिखा कि हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, तो ये भी क्यों पहने हैं। इन्हें भी उतार देती। तुम्हारा भाई कितना गर्व महसूस कर रहा होगा यह देखकर।

इसके बाद तापसी ने करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया कि सॉरी, भाई है नहीं, वरना पक्का पूछकर बताती। अभी के लिए बहन का जवाब चलेगा।

तापसी डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुड़वां 2’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म 29 सितंबर को जारी होगी। इसमें वरुण धवन और जैकलिन फर्नाडिस जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

https://www.sabguru.com/working-with-pc-sreeram-is-my-good-fortune-tamannaah-bhatia/

https://www.sabguru.com/kriti-sanon-is-doing-this-place-hardly-this-day/

https://www.sabguru.com/actress-adah-sharma-to-walk-for-jayanthi-ballal-at-mysore-fashion-week/