मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने देश के उत्तरी हिस्से में ‘धुंध और कोहरे’ भरे मौसम को लेकर अफसोस जताया है।
तापसी ने ट्वीट किया कि वर्ष के इस मौसम में भारत के कुछ हिस्सों में धुंध वाला मौसम देखना दुखद है। सबसे चमकदार तारे को भी दिखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी बुधवार को घने कोहरे की चादर में लिपटी है और यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है। दृश्यता 300 मीटर रही।
तापसी इन दिनों फिल्मकार अनुभव सिन्हा की थ्रिलर फिल्म ‘मुल्क’ में व्यस्त हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में तापसी दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बहू और एक वकील के रूप में दिखेंगी।
फिल्म में प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।