Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हेयर केयर ब्रांड केश किंग का विज्ञापन करेंगी तापसी पन्नू - Sabguru News
Home Business हेयर केयर ब्रांड केश किंग का विज्ञापन करेंगी तापसी पन्नू

हेयर केयर ब्रांड केश किंग का विज्ञापन करेंगी तापसी पन्नू

0
हेयर केयर ब्रांड केश किंग का विज्ञापन करेंगी तापसी पन्नू
Taapsee Pannu takes the reins from Juhi Chawala to endorse Hair Care Brand Kesh King
Taapsee Pannu takes the reins from Juhi Chawala to endorse Hair Care Brand Kesh King
Taapsee Pannu takes the reins from Juhi Chawala to endorse Hair Care Brand Kesh King

नई दिल्ली। अभिनेत्री तापसी पन्नू आयुर्वेदिक हेयर केयर सोल्यूशन रेंज का विज्ञापन करेंगी। वह केश किंग का प्रचार करेंगी। इस ब्रांड के साथ पहले ही जूही चावला, सानिया मिर्जा, हुमा कुरैशी और श्रुति हासन जैसे नाम जुड़ चुके हैं।

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के दिल की बात, क्लीक करें और जानें

तापसी इस ब्रांड के शैम्पू और कंडीशनर का प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म कलाकार होने के नाते हमें हम काफी व्यस्त जीवन जीते हैं और अक्सर तेज स्टूडियो रोशनी, हेयर ड्रायर, स्टाइलिंग उत्पादों और यहां तक कि हमें बाहर के प्रदूषित वातावरण की कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। इस वजह से बाल झड़ने लगते हैं और बालों की कई समस्याएं हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि बालों की देखभाल प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उत्पादों से ही की जा सकती है।

इमामी लिमिटेड की निदेशक प्रीति ए. सुरेखा ने कहा कि बॉलीवुड का नया चेहरा तापसी पन्नू विश्वसनीय स्वाभाविकता के ब्रांड के लोकाचार के साथ सही विकल्प हैं, विशेष रूप से फिल्म ‘पिंक’ में उनके किरदार की समीक्षकों द्वारा की गई सराहना के बाद वह जाना-माना नाम हैं।