मुम्बई। विवादों में घिरी रहने वाली कंगना का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जहां बालीवुड के कई सितारों से उनको जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं, वहीं तापसी पन्नू ने कंगना के हालिया बयानों को लेकर उनकी जमकर खिंचाई की है।
अपनी आने वाली फिल्म नाम शबाना के प्रमोशन को लेकर मीडिया के साथ बातचीत में तापसी ने बालीवुड में बाहरी लोगों के मुद्दे पर कंगना की आलोचना करते हुए उनके बयानों को हकीकत से परे बता दिया। तापसी का कहना है कि बाहरी लोगों को ऐसी कोई परेशानी नहीं होती, जैसी कंगना कह रही हैं।
तापसी का कहना है कि वे भी बाहर से आईं और बालीवुड में आकर उन्होंने संघर्ष किया और तमाम चुनौतियों का सामना किया, लेकिन कभी इसका आधार बाहरी होना नहीं था। उनका कहना था कि मौके और चुनौती यहां काम करने वाले हर किसी के लिए एक जैसे हैं।
तापसी के मुताबिक यहां विक्टिम का कार्ड खेलना सबसे दुर्भाग्यजनक है और इससे कोई फायदा नहीं होता। तापसी ने एक तरह से करण जौहर की बात का समर्थन करते हुए कंगना पर खबरों में बने रहने के लिए उल्टे सीधे बयान देने का आरोप लगाया।
तापसी का कहना है कि जब आप अपने टेलेंट से अपने लिए सब कुछ कर सकते हो, तो उल्टे सीधे बयान देने की जरूरत नहीं होती।
जब रितिक रोशन के साथ कंगना का विवाद हुआ था, तो प्रियंका चोपड़ा से लेकर विद्या बालन और दीपिका पादुकोण तक हर किसी ने कंगना के समर्थन में बातें कही थीं, लेकिन करण जौहर के साथ उनका विवाद हुआ, तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया।
यह भी पढें
कंगना रनौत की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
तापसी पन्नू की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
कपिल शर्मा को माफ करने के मूड में नहीं दिखते सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा से तकरार के बाद नहीं मान रहे सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े का सच
टीवी शो की उठापटक वाली न्यूज के लिए यहां क्लीक करें