Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मनोज बाजपेयी के साथ और फिल्में करने की तमन्ना : तापसी पन्नू – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मनोज बाजपेयी के साथ और फिल्में करने की तमन्ना : तापसी पन्नू

मनोज बाजपेयी के साथ और फिल्में करने की तमन्ना : तापसी पन्नू

0
मनोज बाजपेयी के साथ और फिल्में करने की तमन्ना : तापसी पन्नू
Taapsee Pannu wants to work with Manoj Bajpayee more often
Taapsee Pannu wants to work with Manoj Bajpayee more often
Taapsee Pannu wants to work with Manoj Bajpayee more often

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म ‘नाम शबाना’ के उनके सह-कलाकार मनोज बाजपेयी के साथ काम कर उन्हें खुशी होती है। तापसी मंगलवार को 30 साल की हो गई और मनोज ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

‘बिग बॉस 11’ में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बंगा!
Dance+3 की ता​रीफ वरुण को पड़ी महंगी…
नकारात्मक भूमिका निभाना मुश्किल है : मिताली नाग
करण टैकर और क्रिस्टल डिसूला का मजेदार वीडियो वायरल

मनोज ने ट्वीट किया कि जन्मदिन की बधाई तापसी। हमेशा मुस्कुराते रहिए। भगवान पर आप कृपा करें। मनोज के ट्वीट के जवाब में तापसी ने बुधवार को लिखा कि इसके लिए मुझे आपके साथ और ज्यादा फिल्मों में काम करना पड़ेगा। आपका बहुत धन्यवाद सर।

‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी सफल फिल्मों से तापसी ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है। फिलहाल फिल्म ‘जुड़वां-2’ और ‘तड़का’ उनकी झोली में हैं। तापसी की तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘आनंदो ब्रह्मा’ 18 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।