Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्रांसएशिया का प्लेन नदी में गिरा, 11 मरे और 19 लापता - Sabguru News
Home World Asia News ट्रांसएशिया का प्लेन नदी में गिरा, 11 मरे और 19 लापता

ट्रांसएशिया का प्लेन नदी में गिरा, 11 मरे और 19 लापता

0
ट्रांसएशिया का प्लेन नदी में गिरा, 11 मरे और 19 लापता
taiwan transasia plane crashes into river
taiwan transasia plane crashes into river
taiwan transasia plane crashes into river

ताइपे। ताइपे हवाईअड्डे से 58 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला ट्रांसएशिया का एक विमान बुधवार को नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री लापता है जबकि 28 लोग चमत्कारिकरूप से बाहर निकलने में कामयाब हो गए।

ताइवान के अग्निशमन विभाग ने एक लिखित संदेश में बताया कि दस यात्रियों के जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं है जबकि एक की मौत हो चुकी है। 18 लोगों को बचा लिया गया है।

टेलीविजन फुटेज के अनुसार बचने वाले लोगों ने जीवनरक्षक जैकेट पहनी हुई है और वे तैरकर बाहर आते हुए दिख रहे हैं। विमान का नियंत्रण बिगड़ने से वह दो इमारतों के बीच लहराता हुआ ओवरपास से टकराते हुए एक नदी में गिर गया।

taiwan transasia plane crashes into river

ताइवान सरकार ने कहा कि विमान में चीन के 31 पर्यटकों सहित 58 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। ट्रांसएशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेन जिंदे ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए यात्रियों और क्रू सदस्यों से माफी मांगी है।

गौरतलब है कि हवाई सुरक्षा को लेकर ताइवान का हाल के वर्षो में खराब रिकार्ड रहा है। पिछले कुछ महीनों में एशियाई विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा।

28 दिसंबर को सुराबाया से 162 यात्रियों को लेकर चला एयरएशिया का एक विमान भी जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। इससे पहले गत वर्ष मलेशियाई एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया था जिसमें 537 यात्री सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here