Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध, पर्यटक ने उड़ाया ड्रोन कैमरा - Sabguru News
Home UP Agra ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध, पर्यटक ने उड़ाया ड्रोन कैमरा

ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध, पर्यटक ने उड़ाया ड्रोन कैमरा

0
ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध, पर्यटक ने उड़ाया ड्रोन कैमरा
Taj Mahal security breach CISF nabs korean tourist seized drone camera
Taj Mahal security breach CISF nabs korean tourist seized drone camera
Taj Mahal security breach CISF nabs korean tourist seized drone camera

आगरा। आला अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी ताजमहल पर सुरक्षा में कोताही बरती जा रही है। बुधवार को एक विदेशी पर्यटक ने ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी। पूर्वी गेट के पास कैमरा ड्रोन उड़ाया। ये ड्रोन कैमरा ताजमहल की फोरकोर्ट तक पहुंच गया।

जैसे ही इसकी भनक वहां तैनात सुरक्षा जवानों को लगी, उन्होंने आनन फानन में ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटक को धर दबोचा। पर्यटक का ड्रोन भी जब्त कर लिया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पर्यटक पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया गया है कि दक्षिण कोरिया का पर्यटक चुल हांग बुधवार को ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचा। सुबह सात बजे उसने ताज के पूर्वी गेट से करीब 45 मीटर दूर से ड्रोन कैमरा उड़ाना शुरू किया। ये ड्रोन कैमरा ताजमहल के प्रतिबंधित एरिया में पहुंच गया।

सीआईएसएफ के जवानों ने उसे देखा, तो उन्होंने तुरंत उसे पकड़ा। उसका ड्रोन जब्त कर लिया गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पर्यटन पुलिस को उसे सौंप दिया गया।

ताजमहल की सुरक्षा के लिए हाल ही में जिलाधिकारी गौरव दयाल ने दो दिन पहले ही निर्देश जारी किए थे, कि ताज के आसपास ड्रोन कैमरा नहीं उड़ाया जा सकेगा। उनके आदेश के 48 घंटे बाद ही ड्रोन कैमरा उड़ाने की घटना घटित हो गई।