Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कसरत करते समय ध्यान दे इन बातों का  – Sabguru News
Home Health कसरत करते समय ध्यान दे इन बातों का 

कसरत करते समय ध्यान दे इन बातों का 

0
कसरत करते समय ध्यान दे इन बातों का 
take care while doing excersise

take care while doing excersise

स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हम तरह तरह के उपाए करते हैं ताकि हमारा शरीर स्वास्थ्य बना रहे। स्वास्थ्य शरीर के लिए कई लोग रोजाना व्यायाम करते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। लेकिन कसरत करते समय हम कई बातों का ध्यान देना चाहिए,जो आज हम आपको बता रहे हैं। 

पेट्रोल की बर्बादी बंद, आ गई है पानी से चलने वाली बाइक

शोध में बताया गया है कि कसरत खाली पेट करें तो बेहतर है। ऐसा करने से बाद में कम भूख लगती है और फैट नही बढ़ने देता जिससे आपका वजन बढ़ता नही है। और आप फिट रहते है।
अधिकतर दवाइयां कुछ खा कर ही ली जाती है लेकिन वियाग्रा और टीबी की दवाइयां खाली पेट ही लेनी चाहिए। क्योंकि खाने के वजह से दवाई घुलती नही है और उसका असर नही होता।
अगर आप जुआ खेलते हैं तो बेहतर है कि भूखे पेट खेलें। एक शोध में ये बात सामने आई थी कि भूख लगने से ज्यादातर आप सही निर्णय ले पाते हैं। भूख इंसान की कूटनीति करने की क्षमता को सुधार देती है।
येल विश्वविद्यालय ऑफ मेडिसिन ने अपनी शोध में लिखा था कि भूखे पेट चीजें ज्यादा आसानी से याद होती हैं। असल में जब पेट खाली होता है तो जो हार्मोन निकलता है वो दिमाग में याद करने की क्षमता बढ़ा देता है।
सोने से पहले पेट को भरने के बजाए थोड़ा खाली ही रखें। सिर्फ उतना ही खाएं जितना जरूरी हो। सोने के लिए थोड़ी ऊर्जा की जरूरत पड़ती है औऱ अगर आप ज्यादा खा कर सोएंगे तो वो ऊर्जा देने के बजाए फैट की तरह शरीर में इकट्ठा हो जाएगा। साथ ही अपच भी हो सकता है।

करेले के फायदे तो सुने ही होंगे लेकिन पढ़ ले नुक्सान…

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE