काबुल। सेना के साथ एक साल तक चली लंबी लड़ाई के बाद तालीबान ने दक्षिणी अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण संगिनी शहर पर कब्जा कर लिया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अफगानी सेना ने कहा कि उसने रणनीति के तहत शहर छोड़ा है, लेकिन इस लड़ाई में सैकड़ों अफगान सैनिक मारे गए हैं। हेलमंड प्रांत के गवर्नर के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि जिला पुलिस और राज्यपाल के मुख्यालय अब आतंकियों के कब्जे में हैं।
विदित हो कि ब्रिटेन के लड़ाई अभियान के दौरान भी यहां उनके एक चौथाई जवान मारे गए थे। तालीबान के प्रवक्ता कारी युसुफ अहमदी ने कहा कि आतंकियों ने रात भर में शहर पर कब्जा कर लिया।
उधर, रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख के आदेश पर सेना पीछे हटी है। वैसे विदेशी सेना इस इलाके पर बम बरसा रहे हैं। लेकिन उन्हें कितनी सफलता मिलेगी कहना मुश्किल है, क्याेंकि इस इलाके में एक दशक से ज्यादा समय से भीषण लड़ाइयां हो रही हैं।