Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली : इस्लामी क्वीज कॉम्पिटीशन के विजेताओं का सम्मान - Sabguru News
Home Latest news पाली : इस्लामी क्वीज कॉम्पिटीशन के विजेताओं का सम्मान

पाली : इस्लामी क्वीज कॉम्पिटीशन के विजेताओं का सम्मान

0
पाली : इस्लामी क्वीज कॉम्पिटीशन के विजेताओं का सम्मान
talimi conference in pali
talimi conference in pali
talimi conference in pali

पाली। पाली में फलाहे मिल्लत एज्युकेशन एण्ड सोसायटी की ओर से आयोजित तालीमी कांफ्रेंस में जिला स्तरीय इस्लामी क्वीज कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने वालों प्रतिभागियों व मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। क्वीज कॉम्पिटीशन में संगीता चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

मंडिया रोड स्थित घरवाला जाव के अटल उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों ने शिरकत की। सोसायटी के अध्यक्ष आमीन गौरी ने बताया कि तालीमी कॉम्फेंस में राजस्थान मदरसा चैयरमैन मेहरूनिशा टाक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देना चाहिए ताकि इस कॉम्पिटीशन के दौर मुकाम पा सकें।

उन्हेंने अपना उदाहरण देते हुआ कहा कि शिक्षा के वजह से में इस पद पर पहुंची हूं। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि किसी कौम को अगर बर्बाद करना है तो कलम की ताकत छीन लो, हमें कलम की ताकत को पहचाना होगा।

कार्यक्रम में नगर परिषद् के सभापति महेन्द्र बोहरा ने कहा कि मुस्लिम समाज में भी इतनी प्रतिभाएं छिपी हुई है। जिसे देखकर हमें बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने समाज के लोगों से कहा की इस तरह के कार्यक्रम लगातार करें ताकि प्रतिभाओं का हौसला बढे।

talimi conference in pali
talimi conference in pali

नगर परिषद् के उपसभापति मूलसिंह भाटी, बीईईओ कैलाश चन्द्र राठौड़, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युसुफ अली, उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी, पार्षद अय्युब गुडलक, पार्षद अनवर भाटी, पार्षद मनीष जैन, पार्षद सुरेश पटेल, पार्षद अशोक बाफना, अजीज कोहीनूर, सीए शाहनवाज साहब रिजवी, इकरा पत्रिका के सम्पादक-मोहम्मद फारूक, राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ-सैयद मसूद अख्तर ने भी शिरकत की।

परीक्षा प्रभारी सैयद मकबूल अहमद ने बताया कि 24 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय इस्लामी क्वीज कॉम्पीटिशन में करीब 1700 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

जिन मुस्लिम बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें फातमा जोहरा अवार्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बॉस्केट बॉल के कोच नजर मोहम्मद मेवाफरोश को व आला हजरत अवार्ड, नातख्वां मोहम्मद शरीफ रिजवी को चिश्तिया अवार्ड, लेखक राजीव शर्मा को सर सैयद अहमद अवार्ड, राजस्थान पत्रिका के ओम टेलर व दैनिक भास्कर के कन्नू भीलवारा को भी सम्मानित किया गया।

इस्लामी क्वीज कॉम्पीटिशन में चार वर्ग थे, चारों वर्गाे में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

talimi conference in pali
talimi conference in pali

इन कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल रही कांफ्रेंस

कॉन्फ्रेस को सफल बनाने में अकरम अंसारी, सिकन्दर शेख, अल्फ़ाज जोया, इमरान जोया, साजिद राठौड़, अकरम न्यू लाईफ, मुजिबुर रहमान, जब्बार अहमद, युसुफ अशरफी, मो. शरीफ छीपा, मो. इरफान छीपा, शेख इस्माईल, वसीम रजा, मो. सलीम, खालिद जोया, शाहीन कौसर, शबाना शेख, मो. शब्बीर, मो. अली, मो. रफीक, फारूक मो., मौलाना अंसार, महमूद कुरेशी, अब्दुल रशीद, मौलाना जुल्फिकार, मो. इस्माईल, मो. अजमत, अब्दुल राजू, फिरोज, फकीर मो. बाली, मो. जावेद, मुबारक हुसैन, शमीम बानो, शमशुद्दीन, सलीम कुरेशी आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।