नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपश्यना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कुछ मुद्दों को शामिल करने की नसीहत दी है।
केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि सर प्लीज दलित दमन, गौरक्षकों, कश्मीर, अखलाक, किसान आत्महत्या और दाल की कीमतों पर बोलिए। लोग आपको सुनने के लिए मरे जा रहे हैं।
केजरीवाल ने ये ट्वीट प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण के लिए देश की जनता से राय लेने के जवाब में किया है।
दसअसल केजरीवाल सोमवार को ही 10 दिन के लिए छुट्टी के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान वह किसी तरह के अखबार, टीवी या मीडिया के संपर्क में नहीं रहेंगे।