Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'Talk to AK' : arvind kejriwal's new mass reach out programme
Home Delhi मोदी की तर्ज पर अब केजरीवाल भी करेंगे ‘टॉक टू एके’

मोदी की तर्ज पर अब केजरीवाल भी करेंगे ‘टॉक टू एके’

0
मोदी की तर्ज पर अब केजरीवाल भी करेंगे ‘टॉक टू एके’
'Talk to AK' : arvind kejriwal's new mass reach out programme
'Talk to AK' : arvind kejriwal's new mass reach out programme
‘Talk to AK’ : arvind kejriwal’s new mass reach out programme

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर आम जनता के सवालों के सीधे जवाब देंगे और इस कार्यक्रम का नाम ‘टॉक टू एके’ रखा गया है।

केजरीवाल का यह खास शो 17 जुलाई को सुबह 11 बजे लांच होगा, इसमें केजरीवाल लाइव वीडियो के जरिए की समस्याएं सुनेंगे। सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत केजरीवाल हर महीने जनता से बात करेंगे। केजरीवाल एक खास वेबसाइट के जरिए लोगों से जुड़ेंगे।

उनके इस शो के लिए वेबसाइड डिजाइन हो चुका है और 17 को लांच होगा। इस कार्य़क्रम सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से जोड़ा जाएगा जिससे अलग अलग प्लेटफार्म से लोग केजरीवाल से सीधे सवाल कर सकें।

केजरीवाल दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ माहौल इस कार्यक्रम के से सुधारने का प्रयास करेंगे।

दसरअसल पिछले 17 महीने के दिल्ली सरकार के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी के 8 विधायक अलग-अलग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, सरकार के मंत्री के बाद अब केजरीवाल के प्रधान सचिव जैसे अफसर भी गिरफ्तार होने लगे हैं। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार इसको केंद्र की मोदी सरकार की साज़िश बता रही है।

जनता में पार्टी और सरकार के प्रति नकारात्मक सन्देश न जाए इसलिए केजरीवाल सीधे आम लोगों से बात करने का कार्यक्रम शुरू कर रही है। हालांकि इससे पहले केजरीवाल गूगल हैंगआउट के जरिये पहले भी सवाल जवाब के कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं, लेकिन वह आम जनता के लिए नहीं, केवल पार्टी वालंटियर्स के लिए था।