नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम ‘Talk to AK’ के तहत जनता के सवालों का जवाब दिए।
सवालों का जवाब देने से पहले उन्होंने करीब 35 मिनट तक दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा दिल्ली सरकार से केंद्र सरकार भारत-पाकिस्तान वाले रिश्ते रखती है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस आम लोगों के लिए नहीं है क्योंकि वह आप विधायकों के पीछे पड़ी है। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार उनकी ईमानदारी से डरती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण राज्य के मुद्दे पर वो दिल्ली की जनता से राय लेंगे और पूछेंगे कि दिल्ली पुलिस को किसके अंडर में होना चाहिए। इसके अलावा केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली से बाहर दिए जाने वाले विज्ञापनों पर सफाई देते हुए कहा कि दिल्ली से बाहर के लोग भी दिल्ली में हो रहे कामों के बारे में जानना चाहते हैं।
‘टॉक टु एके’ के अगले कार्यक्रम में लोग अपने सुझाव भी दे सकेंगे। रविवार को करीब दो घंटे लंबे कार्यक्रम में दिल्ली समेत केरल, चंडीगढ़, पंजाब के लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे। कार्यक्रम के अंत में केजरीवाल ने कहा कि महीने-डेढ़ महीने के भीतर ‘टॉक टु एके’ कार्यक्रम के जरिये वह फिर लोगों के बीच आएंगे।
एक सवाल के जवाब में केजरीवाल कहा कि गुजरात दौरे में उन्हें अभूतपूर्व समर्थन मिला। अगर लोग कहेंगे तो आम आदमी पार्टी गुजरात में जरूर चुनाव लड़ेगी।
अपने पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के कामकाज, केंद्र से टकराव, विधायकों की गिरफ्तारी, उनका वेतन बढ़ाने और दिल्ली सरकार के विज्ञापन देने जैसे मुद्दों पर जवाब दिए।