मुंबई। मुंबई के लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा तैयार की गई टॉकबैक प्रणाली अब प्रत्यक्ष में कारगर होने को तैयार है।
इस प्रणाली के शुरू होने के बाद रेलवे में यात्रा कर रही महिलाएं संकट के समय गार्ड से संपर्क कर सकती हैं और उन्हें तत्काल मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे प्रायोगिक तत्वों पर दो लोकल ट्रेनों में टॉकबैक प्रणाली को बैठाने की ओर अग्रसर हो चुकी है। मार्च महीने तक पश्चिम रेलवे की दो लोकल गाड़ियों में महिलाओं के प्रत्येक तीन डिब्बों में टॉकबैक प्रणाली क्रियान्वित हो जाएगी।
इसके लिए तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च होंगे। इसको क्रियान्वित करने का काम महालक्ष्मी कारशेड में किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं के डिब्बों में माइक्रोफोन लगाया जाएगा और संकट के समय जब महिला यात्री इस बटन को दबाएंगी तो सीधे गार्ड से वॉकी-टॉकी की तरह बात होगी।
गार्ड से संपर्क होने के बाद इस सूचना को मोटरमैन के साथ साझा किया जाएगा और कार्रवाई शुरू हो सकेगी। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य लोकलों में भी शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रायोगिक तत्व पर पैनिक बटन का प्रयोग शुरू किया गया था। शुरूआती दौर में दो बार इसका दुरूपयोग होने का मामला सामने आया था और रेलवे ने पैनिक बटन पर पुनर्विचार करने की भूमिका अपनायी है।