Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पत्नी का कद छोटा होने पर पति करता है पिटाई – Sabguru News
Home India City News पत्नी का कद छोटा होने पर पति करता है पिटाई

पत्नी का कद छोटा होने पर पति करता है पिटाई

0
पत्नी का कद छोटा होने पर पति करता है पिटाई
tall husband tortures wife due to Short height
tall husband tortures wife due to Short height
tall husband tortures wife due to Short height

बड़ामलहरा। पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बमनी निवासी महिला ने अपना कद छोटा होने के कारण पति द्वारा उसके साथ आए दिन मार पीट करने की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई।

पीडि़त महिला एक बच्ची की मां हीराबाई पति तुलाराम अहिरवार बाईस वर्षीय ने बताया उसका पति आए दिन उसे तरह-तरह के ताने देकर प्रताडि़त करता है वह कहता है तेरे साथ शादी हो गई है तो मेरी नौकरी नहीं लग रही है तेरा कद छोटा है तू मेरी बराबरी की नहीं है।

तेरे पिता ने कुछ नहीं दिया, मैं बारहवीं तक पढ़ा हूं तू पांचवी पास है, तेरी मेरी जोड़ी बेमेल है और लात घूंसों से आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता है।

महिला की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने पारिवारिक पति पत्नी के बीच विवाद के चलते चिकित्सीय परीक्षण उपरांत मामला दर्ज किया।