![बाहुबली के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया वजन बाहुबली के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बढ़ाया वजन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/bhatia.jpg)
![Tamanna Bhatia did not loose but extended Weight For baahubali](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/bhatia.jpg)
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी आगामी फिल्म बाहुबली के लिए अपना वजन बढ़ाया है। तमन्ना ने कहा कि बाहुबली के लिए उन्हें वजन घटाने की बजाय बढ़ाना पड़ा।
असंख्य लोगों को यह गलतफहमी है कि मैंने बाहुबली के लिए वजन घटाया लेकिन असल में मुझे इसके लिए वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि मैं एक ऐसे अभिनेता के साथ काम कर रही हूं, जो छह फुट तीन इंच के हैं, मैं उनके सामने पिद्दी सी दिख रही थी।
![Tamanna Bhatia did not loose but extended Weight For baahubali](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/06/tamn.jpg)
मैं जो भूमिका निभा रही हूं, उसके लिए मुझे एक योद्धा जैसा दिखना था। तमन्ना का मानना है कि इन दिनों लोगों में वजन कम करने को लेकर बहुत जुनून हैं लेकिन वह मानती हैं कि स्वस्थ और फिट महसूस करना कहीं अधिक जरूरी है।
उन्होंने कहा कि दुबले होने और फिट होने में अंतर है। बाहुबली में प्रभाष राजू, राणा डग्गूबाती और अनुष्का शेट्टी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 जुलाई को प्रदर्शित होगी।