Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami seek trust vote on saturday, expected to sail through
Home Tamilnadu Chennai तमिलनाडु : पलनीसामी का विधानसभा में 18 को शक्ति परीक्षण

तमिलनाडु : पलनीसामी का विधानसभा में 18 को शक्ति परीक्षण

0
तमिलनाडु : पलनीसामी का विधानसभा में 18 को शक्ति परीक्षण
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami seek trust vote on saturday, expected to sail through
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami seek trust vote on saturday, expected to sail through
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami seek trust vote on saturday, expected to sail through

चेन्नई। तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी शनिवार 18 फ़रवरी को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। इधर अन्नाद्रमुक पार्टी ने के.ए. सेंगोट्टायन को तमिलनाडु विधानसभा में फ्लोर लीडर नियुक्त किया है जो विधानसभा के अन्दर होने वाली वोटिंग पर पैनी नजर रखेंगे।

एआईडीएमके पार्टी के बाद दूसरी बड़ी पार्टी और प्रतिपक्ष की डीएमके ने विधानसभा में सीएम पलनिसामी के खिलाफ वोट करने की घोषना कर दी है।

दूसरी तरफ ओ पन्नीरसेल्वम ने विधानसभा अध्यक्ष से शक्ति परीक्षण में गुप्त मतदान करने की मांग की है और एआईडीएमके के विधायकों से सोच-समझकर कल विधानसभा में अपना वोट डालने की अपील की है और कहा है कि बिना किसी के दबाव में आए स्वविवेक से मतदान करें।

इधर विधानसभा के विशेष सत्र के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अनहोनी नहीं हो।

तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से सरकार बनाने की अनुमति मिलने और 15 दिनों के अन्दर विधानसभा में बहुमत साबित करने की समयावधि के बीच मात्र दो दिनों के अन्दर ही बहुमत साबित कर लेने के लिए विशेष सत्र बुलाकर मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी ने राजनीतिकारों को सकते में डाल दिया।

तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीँ दूसरी ओर तमिलनाडु के सांसद और केंद्रीय मंत्री पोन्न राधाकृष्णन ने कल होने वाले शक्ति परिक्क्षण को भगवान भरोसे सरकार की संज्ञा दी है।

साथ ही यह भी कहा है कि पलनीसामी अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो राज्य की विधि व्यवस्था पर नियंत्रण शायद मुश्किल होगा। तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी ने कहा है कि वे शशिकला नटराजन से मुलाकात करने सोमवार को बेंगलुरु जाएंगे।

एआईएडीएमके नेता पुलंगेड़ी ने बताया कि इससे पहले पलनीसामी ने शुक्रवार की सुबह शशिकला से मिलने का कार्यक्रम बनाया था मगर उसे टालते हुए गोल्डन-बे रिसॉर्ट में विधायकों से मुलाकात करने को ज्यादा जरुरी समझा।

दूसरी तरफ पन्नीरसेल्वम खेमे के सदस्यों ने असेंबली स्पीकर पी. धनपाल से मुलाकात की। कॉन्फिंडेस वोट के लिए सीक्रिट बैलट का इस्तेमाल करवाने की अपील की। पूर्व मुख्यमन्त्री ओ पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु पुलिस को खत लिखकर जयललिता समर्थकों को गिरफ्तार न करने की भी गुजारिश की है।

डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। शुक्रवार की शाम हुई मीटिंग की अध्यक्षता एमके स्टालिन ने की और फैसला लिया गया कि डीएमके विधानसभा में सीएम पलनिसामी के खिलाफ वोट करेगी।

हालांकि पार्टी के ही कनिमोझी ने पहले कहा था कि डीएमके फ्लोर टेस्ट के समर्थन या विरोध में नहीं हैं और हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे मगर बैठक में सरकार के विरोध में वोट का फैसला ले लिया गया। अन्नाद्रमुक पार्टी ने के.ए. सेंगोट्टायन को तमिलनाडु विधानसभा में फ्लोर लीडर नियुक्त किया है।