चेन्नई। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) में उठा सत्ता संघर्ष खत्म होता नहीं दिख रहा। शशिकला गुट और पन्नीरसेल्वम गुट दोनों ही सरकार बनाने के लिए अपना-अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हुए हैं।
इस बीच पन्नीरसेल्वम लगातार शशिकला को पछाड़ रहे हैं। रविवार को पार्टी के चार और सांसद पन्नीरसेल्वम के समर्थन में आ गए। रविवार को पार्टी सांसद बी. सेंगुत्तुवन, जयसिंह त्यागराज नटर्जी, आरपी मरथुराजा और आर. लक्ष्मण ने समर्थन कर दिया।
सांसदों ने पन्नीरसेल्वम के आवास पर उनका सम्मान किया, वहीं शशिकला समर्थकों ने पन्नीरसेल्वम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिनेता और पार्टी के पूर्व सांसद रामाराजन ने भी रविवार को खुलकर पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम अब हमारे नेता हैं, वह पार्टी संस्थापक एम.जी. रामाचंद्रन की राह पर चल रहे हैं। इससे पहले, शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन, नमक्कल सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी के सांसद अशोक कुमार भी खुलकर पन्नीरसेल्वम के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं।