Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इलाज के बहाने लड़की का यौनशोषण करने वाला तांत्रिक अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking इलाज के बहाने लड़की का यौनशोषण करने वाला तांत्रिक अरेस्ट

इलाज के बहाने लड़की का यौनशोषण करने वाला तांत्रिक अरेस्ट

0
इलाज के बहाने लड़की का यौनशोषण करने वाला तांत्रिक अरेस्ट
Tantric arrested for sexual abusing 19 year old girl on the pretext of treatment
Tantric arrested for sexual abusing 19 year old girl on the pretext of treatment
Tantric arrested for sexual abusing 19 year old girl on the pretext of treatment

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने गुरूग्राम में यौन शोषण के मामले में एक तान्त्रिक, जो पंचायत समीति का पूर्व चेयरमैन भी रहा है व उसके सहायक को गिरफ्तार किया है।

इस सम्बन्ध में बुधवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुडग़ांव के सदर एरिया की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती से यौन शोषण करने के सनसनीखेज मामले में एक तान्त्रिक व उसके सहायक को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गत 31 जुलाई 2016 को थाना सदर गुडगांव के एरिया में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक युवक से उसका सम्बन्ध चल रहा था जिसकी जानकारी उसके घरवालो को लग गई थी।

लडकी की मम्मी को शक हो गया कि उस लडके ने कोई जादू टोना करके लडकी को अपने वश में कर रखा है और 20-22 दिन पहले उसके मम्मी पापा उसे सोहना में एक तान्त्रिक के पास ले गए।

तांत्रिक ने मम्मी पापा को बहका दिया कि उस लडके ने कुछ खिला पिलाकर अपने वश में कर रखा है तथा इसका इलाज करना पडेगा। फिर हर बृहस्पतिवार को वह कुछ सामान मंगाकर उसे बुलाता था।

इलाज के बहाने वह तान्त्रिक उसे अन्धेरे कमरे में ले जाता था तथा यौन शोषण करता था। हर बार वह तान्त्रिक उसके पिता से इलाज के नाम पर 5 हजार रूपए भी लेता था।