भुवनेश्वर। तृणमूल कांग्रेस से सांसद तथा रोज वैली चिट फंड मामले में गिरफ्तार तापस पाल ने रविवार को कहा कि रोज वैली चिट फंड मामले में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने ही उन्हें इस मामले में फंसा दिया है।
रविवार को उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह पूर्ण रूप से निर्दोष हैं। बाबुल सुप्रियो ने उन्हें इस मामले में फंसा दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ और नेता भी शामिल हैं।
पाल ने कहा कि इस मामले में ओडिशा के लिंक के बारे में उन्होंने अनेक जानकारियां सीबीआई को दी हैं । रविवार को सीबीआई ने उनसे पूछताछ शुरू की है।
उल्लेखनीय है कि रोजवैली चिटफंड मामले में शनिवार को भुवनेश्वर के सीबीआई को अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल की जमानत की याचिका खारिज करते हुए तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी थी।
शुक्रवार को सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर लाया गया था और न्यायालय में पेश किया गया था।