सबगुरु न्यूज़: आपने अभी तक कबाब पराठे तो खूब खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी पनीर फ्रैंकी रेसिपी बनाई है। अगर नहीं तो आज ही ट्राई करिये। आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि…
इस हरियाणवी लड़की ने करा ऐसा डांस की आप सपना चौधरी को भी भूल जाएंगे, देखें वीडियो
100 ग्राम पनीर घिसा हुआ, 4 मैदे की रोटियां, 2 आलू मैश किये, नमक स्वादानुसार, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, ¼ हल्दी पावडर, ½ लाल मिर्च पावडर, 1 चम्मच भुने हुए जीरे का पावडर, 1 छोटा चम्मच अमचुर, ½ चाट मसाला, 2 बड़े चम्मच हरा धनिया कटा हुआ, तेल, ¼ बंदगोभी, 1 गाजर, ½ चाट मसाला
ऐसी होती हैं हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की जिंदगी, देखें वीडियो
एक कटोरे में पनीर को घिस लें। इसमें आलू, नमक, नींबु का रस, हल्दी पावडर, आमचूर और चाट मसाला डालें।
हरे धनिये को बारीक काटकर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
देखिये मिया-बीवी की प्यार भरी लड़ाई
इसके लम्बे आकार के कबाब बना लें।
एक पैन में थोडा़ तेल गरम करें और कबाब को सेक लें। पलट दें और दूसरी ओर भी सेक लें।
इस दौरान बंदगोभी को पतला पतला काट लें और एक कटोरे में रख दें।
इस मंत्र के जाप से आप इतना पैसा कमा सकते हैं की आपने सोचा नहीं होगा
इसी तरह गाजर को भी काट लें और कटोरे में डालें। नमक और चाट मसाला डालकर मिला दें।
ठंडा करने फ्रिज में रख दें।
कबाब को तवे से हटाएँ और प्लेट में रख दें। तवे पर मैदे को रोटीयाँ हल्की सी गरम कर लें।
हर रोटी पर एक पनीर कबाब रखें और थोडा़ सा सैलेड डालें।
थोडा़ सा चाट मसाला और थोडा़ भुने हुए जीरे का पावडर ऊपर से छिड़कें। रोल करें और परोसें।
पेट्रोल की बर्बादी बंद, आ गई है पानी से चलने वाली बाइक
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE