नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा डोकोमो ने वायरलैस लैंडलाइन के साथ वाई फाई युक्त फोटोन वॉकी पेश किया है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि अब तक टाटा वॉकी सिर्फ लैंडलाइन फोन था जिसे अब वाई फाई वाला बना दिया गया है।
अब यह पूरी तरह से वाई फाई हाटस्पाट हो गया है जिससे कॉल करने के साथ ही पांच उपकरणों को इंटरनेट से चलाया जा सकेगा।
इसके माध्यम से 3.2 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा डाउनलोड किया जा सकता है।
कंपनी ने कहा है कि 2099 रुपए मूल्य के टाटा फोटोन वॉकी के लिए आकर्षक मासिक टैरिफ प्लान पेश किया गया है।
इसके तहत 499 रुपए के मासिक किराये पर तीन जीबी डाटा और 300 स्थानीय या एसटीडी मिनट मिलेगा और इसी तरह से 999 रूपये के मासिक प्लान में आठ जीबी डाटा और एक हजार स्थानीय या एसटीडी मिनट मिलेगा।