नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने रविवार को अपनी हैचबैक कार टियागो का नया मॉडल उतारा, जिसकी कीमत 4.79 लाख रुपए रखी गई है। टाटा ने टियागो के नए संस्करण में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) तकनीक जोड़ी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एएमटी की ग्राहकों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए टाटा मोटर्स ने अब एएमटी का नया संस्करण एक्सटीए सिर्फ 4.79 लाख रुपये में पेश किया है।
टाटा मोटर्स के हेड मार्केटिंग पैसेंजर व्हिकल व्यापार यूनिट के विवेक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि हमने आकर्षक मूल्य की टियागो एक्सटीए पेश किया है, इसका मकसद अपनी बढ़ी मांग को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि एएमटी भारी यातायात और पार्किंग के दौरान भी गतिशीलता को आसान बनाती है।