Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टाटा मोटर्स ने लांच की Yodha, कीमत 6.05 लाख रुपए से शुरु – Sabguru News
Home Business Auto Mobile टाटा मोटर्स ने लांच की Yodha, कीमत 6.05 लाख रुपए से शुरु

टाटा मोटर्स ने लांच की Yodha, कीमत 6.05 लाख रुपए से शुरु

0
टाटा मोटर्स ने लांच की Yodha,  कीमत 6.05 लाख रुपए से शुरु
Tata Motors to launch Xenon Yodha

Tata Motors to launch Xenon Yodha

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नई दिल्ली। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने नए साल में नए कमर्शियल वाहन (पिक-अप) टाटा जीनॉन योद्धा को लांच कर दिया था | इसकी शुरूआती कीमत 6.05 लाख रुपए से है। कंपनी ने एक बयान देते हुए कहा कि इस वाहन के प्रचार के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने बताया कि यह वाहन 4&2 और 4&4 और एकल कैब एवं दो कैब वाले संस्करणों में उपलब्ध है।

ये है फीचर्स:-
इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी बदलाव किया गया है।(VIDEO: कातिल ने मारने से पहले बनाया माँ-बेटी का आखिरी वीडियो) बाहरी बदलावों में फॉग लैंप्स के साथ नया बंपर, नई ग्रिल और साथ ही इसमें एलॉय व्हील भी लगे हैं।

जेनॉन योद्धा में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबॉर्ड और नई सीट भी शामिल है।(BJP NETA VIDEO VIRAL युवती से जबरन बनाए शारीरिक संबंध) सेफ्टी के लिहाज से पिकअप ट्रक में ए.बी.एस. (एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम) और डुअल एयरबैग लगा है। मज़ेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें टाटा जेनॉन योद्धा में 2.2-लीटर डीजल इंजन लगा है जो 145 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

नई टाटा जेनॉन योद्धा में मैनुअल के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी उपलब्ध है।(VIDEO: पति के आदमियों से शारीरिक संबंध पत्नी ने की खुदकुशी) 2017 में यह टाटा मोटर्स की पहली कार लांचिंग है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE