Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वेल्स कारखाने में काम बंद करेगी टाटा स्टील, 250 नौकरियां होंगी खत्म – Sabguru News
Home Business वेल्स कारखाने में काम बंद करेगी टाटा स्टील, 250 नौकरियां होंगी खत्म

वेल्स कारखाने में काम बंद करेगी टाटा स्टील, 250 नौकरियां होंगी खत्म

0
वेल्स कारखाने में काम बंद करेगी टाटा स्टील, 250 नौकरियां होंगी खत्म
Tata Steel to mothball wales plant, eliminate 250 jobs

Tata Steel to mothball wales plant, eliminate 250 jobs

Tata Steel to mothball wales plant, eliminate 250 jobs

लंदन। भारत की इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील ब्रिटेन में अपने वेल्स के एक कारखाने में काम बंद करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी का इरादा उच्च मूल्य वाले उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का है। इस कदम से कंपनी के करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ सकती है।

मुख्य रूप से नौकरियों में कटौती न्यूपोर्ट के लानवेर्न में होगी, जहां कंपनी मिलें काम करना बंद करेंगी। टाटा स्टील ने बयान में कहा कि वह लागत में कटौती करना चाहती है और उच्च मूल्य वाले उत्पादों के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

कंपनी ने कहा है कि उसने अपने साउथ वेल्स स्थित स्ट्रिप प्राडक्ट्स बिजनेस के कर्मचारियों को यह बता दिया है कि वह वेल्स स्थित पोर्ट तालबोट हॉट स्ट्रिप मिल के उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित करेगी और इसी तरह की लानवेर्न की मिल में काम रोक दिया जायेगा। इससे कंपनी की लागत कम होगी और उच्च मूल्य के उत्पादों पर ध्यान केन्द्रित हो सकेगा।