नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अपने “आपरेशन क्लीन मनी” अभियान के तहत नोटबंदी के बाद बैंक खातों में जमा कराई गई अघोषित सम्पत्ति का पता लगाने के लिए एक करोड़ खातों की जांच की है तथा 5 लाख रुपए से अधिक राशि जमा कराने वाले 18 लाख खातेदारों से इस बाबत जानकारी मांगी है।
आयकर विभाग के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई। सूत्रों के अनुसार देश में कुल 3 करोड़ 65 लाख व्यक्तियों ने आयकर रिटर्न भरा है।
इसके अलावा 7 लाख कंपनियों, 9.40 लाख हिन्दू अविभाजित परिवारों तथा 9.18 लाख फार्मों ने आकलन वर्ष 2014-15 मेें आयकर रिटर्न दाखिल किया है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग सभी श्रेणी के खातों की जांच कर रहा है तथा संदिग्ध खातेदारों को ईमेल से एसएमएस भेजेगा।