Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टेलर स्विफ्ट बेच रहीं सांप के डिजाइन वाले गहने – Sabguru News
Home Entertainment टेलर स्विफ्ट बेच रहीं सांप के डिजाइन वाले गहने

टेलर स्विफ्ट बेच रहीं सांप के डिजाइन वाले गहने

0
टेलर स्विफ्ट बेच रहीं सांप के डिजाइन वाले गहने
Taylor Swift is selling snake design jewelry
Taylor Swift is selling snake design jewelry
Taylor Swift is selling snake design jewelry

लॉस एंजेलिस। गायिका टेलर स्विफ्ट अपने नए गीत ‘लुक वट यू मेड मी डू’ की रिलीज के साथ संयोग से अपनी वेबसाइट पर सांप डिजाइन के गहने बेच रही हैं। ‘लुक वट यू मेड मी डू’ उनकी आगामी अल्बम रेप्यूटेशन से पहली रिलीज है।

वेबसाइट ‘ईडब्लू डॉट कॉम’ के मुताबिक स्विफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उनके ऑनलाइन स्टोर पर सिल्वर स्नैक रिंग (प्लैटिनम के साथ चढ़ाई जाती है) और गोल्ड स्नैक रिंग (24-कैरट सोने के साथ चढ़ाया हुआ) के साथ उपलब्ध है।

दोनों आठ ग्राम चांदी से बने होते हैं और इसमें 300 जिक्रोन क्रिस्टल होते हैं। प्रत्येक लागत 60 डॉलर है।